बरेली, नवम्बर 4 -- हाल में जारी हुई रैंकिंग में उत्तर प्रदेश के आठ राज्य विश्वविद्यालयों को मिला स्थान बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय को इस वर्ष भी नेचर इंडेक्स में स्थान नहीं मिल सका है। स्प्रिंगर नेचर द्वारा एक अगस्त 2024 से 31 जुलाई 2025 तक विश्व के 145 शीर्ष वैज्ञानिक जर्नलों में प्रकाशित शोध पत्रों के आधार पर जारी किए गए नेचर इंडेक्स में इस बार उत्तर प्रदेश के आठ राज्य विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। पिछले वर्ष यह संख्या केवल तीन थी, लेकिन रुहेलखंड विश्वविद्यालय इस बार भी सूची में स्थान नहीं प्राप्त कर सका। विश्वविद्यालय में पिछले कुछ वर्षों में शोध गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। विभिन्न विभागों से शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हुए हैं। बावजूद इसके, विश्वविद्यालय का नाम इस प...