बरेली, नवम्बर 24 -- ‎बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केन्द्र की प्रतिभाशाली छात्रा प्रीषा ने अपनी प्रस्तुति से बाल गंगाधर कला अकादमी मुंबई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला महोत्सव में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ में सभी का मनमोहा। प्रीषा ने जहां एक ओर अपने लयबद्ध और आकर्षक नृत्य से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी और तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं अपनी मधुर आवाज से मंच को सुरमयी बनाते हुए गायन प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार भी जीता। ‎ कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि नृत्य और संगीत क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थी अच्छा प्रयास कर सफलता प्राप्त कर रहे है। इस प्रकार की प्रतिभाएं विश्वविद्यालय की संस्कृति और सृजनशीलता को नई ऊंचाइयों तक ले जाती है। कुलसचिव हरीश चंद, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय तथा सांस्कृति...