बरेली, मार्च 9 -- बीएल एग्रो ने गाय प्रजनन और डेयर प्रौद्योगिकी के लिए शनिवार को बीएल कामधेनु परियोजना का शुभारंभ किया। इसके उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि प्रोसेसिंग सेक्टर में यह तकनीक मील का पत्थर साबित होगा। यह किसानों और पशु पालकों के लिए काफी लाभदायक होगा। बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल ने बताया कि यहां एक हजार गायों को रखने की व्यवस्था विकसित की जाएगी। भविष्य में यह पूरी परियोजना तीन हजार करोड़ की होगी, जो रुहेलखंड की अर्थव्यवस्था को रफ्ताार देगी। चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल ने कहा कि बीएल कामधेनु बीएल एग्रो की विस्तार योजना का एक हिस्सा है। इसका लक्ष्य कृषि खाद्य पदार्थों से लेकर दूध प्रसंस्करण, चारा निर्माण और कंप्रेस बायोगैस उत्पादन का विस्तार करना है। इस परियोजना का लक्ष्य एक...