हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रुहेरी व आसपास के इलाकों में रात के वक्त ग्रामीणों को संदिग्ध ड्रोन दिखने की जानकारी मिल रही है। रात के समय संदिग्ध ड्रोन की गतिविधियों ने स्थानीय निवासियों में चिंता पैदा कर दी है। रुहेरी, नगला उम्मेद, रहना, रघनियां सहित कई गांवों में देर रात ड्रोन देखे गए। ग्रामीणों को आशंका है कि इन ड्रोन का इस्तेमाल चोरी के लिए तो नहीं किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ड्रोन गायब हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...