मोतिहारी, नवम्बर 23 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुलही मझार में 11 केवी व एलटी तार की चोरी कर ली गई। इससे विद्युत विभाग को करीब 1.90 लाख रुपए की क्षति हुई है। मामले में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पीपराकोठी के कनीय अभियंता विकाश कुमार के बयान पर मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। कहा गया है कि अज्ञात चोरों ने 1 किमी एचटी तार व 400 मीटर एलटी तार की चोरी कर ली। निरीक्षण के दौरान ढाई किमी तक 11 केवी बिजली तार व एक किमी एलटी तार की चोरी हुई थी। घटनास्थल के आसपास गन्ने के खेत में कुछ एचटी तार छुपाया हुआ मिला। ग्रामीणों ने पूछताछ में बताया कि खेत में जा रहे लोगों के शोरगुल करने पर बदमाश एक किमी एचटी तार व 400 मीटर एलटी तार लेकर फरार हो गए। घटनास्थल से कुछ चप्पल, कपड़ा व तार काटनेवाला ब्लेड मिला है। थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि आवे...