फरीदाबाद, जून 19 -- फरीदाबाद। रोहतक में हुई नेशनल मुआयथाई चैंपियनशिप में फरीदाबाद के रुस्लान खान ने दूसरी बार स्वर्ण पदक जीतकर अपनी काबलियत का परिचय दिया है। इससे परिवार में खुशी का माहौल है। यह चैंपियनशिप नौ से 16 जून तक रोहतक में आयोजित हुई थी, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने भागीदारी की थी। इस चैंपियनशिप में फरीदाबाद सेक्टर-62 में रहने वाले ट्रांसपोर्टर नियामत खान के 12 साल के बेटे रुस्लान खान ने भी भागीदारी की थी। रुस्लान ने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। रुस्लान खान सातवीं कक्षा में पढ़ते हैं और राकेश शर्मा से वह ट्रेनिंग लेते हैं। रुस्लान अपनी जीत का श्रेय परिजन व कोच को देते हैं। नियामत खान का कहना है कि बहरीन देश में एशियन चैंपियनशिप अक्तूबर में होनी है, जिसमें 14 साल से अधिक आयु के खिलाड़ी भाग लेते ...