जहानाबाद, मई 3 -- एक मई से मण्डप पूजन, वेदीपूजन, महारूद्र हवन एवं चण्डी हवनाहुति हुई वहीं 08 मई को महाभण्डारा एवं प्रसाद वितरण कार्य होगा संपन्न हुलासगंज, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के ग्राम रुस्तमपुर में श्री श्री 108 श्री शिवशक्ति महायज्ञ में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। महायज्ञ के संयोजक यज्ञाचार्य ज्योतिषाचार्य वेदाचार्य चित्रसेन पांडेय ने बताया कि विश्व शांति और राज्य की समृद्धि की कामना के लिए 29 अप्रैल को जलयात्रा, पंचांगपूजन, मण्डपप्रवेश, आचार्यादि वरंण वेदीपूजन के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया था। 30 अप्रैल को मण्डप पूजन, वेदीपूजन, अरणिमन्थन, अग्निप्राकट्य स्थापना के साथ हवनारम्भ हुआ। एक मई से मण्डप पूजन, वेदीपूजन, महारूद्र हवन एवं चण्डी हवनाहुति हुई। इसके बाद से रोजाना 06 मई तक सांय से भागवत कथा एवं वृन्दावन की ...