अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- विद्युतनगर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर में हो रहे रास्ते के निर्माण को ग्रामीणों ने भारी विरोध करते हुए रुकवा दिया। मामले में लेखपाल की तहरीर पर तीन नामजद और दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ है। क्षेत्रीय लेखपाल दीपक का आरोप है कि बीते गुरुवार को रुस्तमपुर में चकबंदी समय से पूर्व चल रहे रास्ते के निर्माण का कार्य राजस्व टीम एवं पुलिस टीम के साथ तहसीलदार टांडा निखिलेश कुमार की मौजूदगी में कार्यदाई संस्था करा रही थी। इसी दौरान गांव के मनीराम पुत्र राम जुगुन, रोहित व मोहित पुत्रगण मनीराम समेत 20 से 25 लोग अचानक मौके पर पहुंचकर कराए जा रहे रास्ते के निर्माण के कार्य को रुकवा कर अभद्रता करने लगे। यह लोग उग्र होकर सरकारी कार्य में ब...