रामपुर, जनवरी 16 -- क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं और बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण कर धार्मिक उत्साह के साथ यात्रा निकाली। आयोजक हर्षित यादव ने बताया कि इस भागवत कथा में इटावा जनपद के जसवंतनगर की रहने वाली प्रसिद्ध कथा वाचक शिवानी शास्त्री द्वारा आगामी नौ दिनों तक विभिन्न धार्मिक प्रसंगों का विस्तार से वर्णन किया जाएगा। कलश यात्रा की शुरुआत रुस्तमपुर गांव से हुई, जो ढकुरिया गांव होते हुए रामगंगा घाट तक पहुंची। वहां विधि-विधान से कलशों में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद यात्रा पुनः कथा स्थल पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों की स्थापना की गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रह...