संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील क्षेत्र के द्वाबा महोत्सव में सोमवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता नरेंद्र पांडेय ने फीता काटकर किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 14 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। रुस्तमपुर की टीम ने गोरयाघाट गांव की टीम को हराकर कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता बनी। कबड्डी फाइनल के रोचक मुकाबले में रुस्तमपुर गांव की टीम ने 18-15 के अंतर से जीत दर्ज करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया। विजेता टीम को नरेंद्र पांडेय ने शील्ड व 5100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं गोरयाघाट गांव की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसे 3100 रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही सभी टीमों के कप्तानों को भी नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर स...