हाजीपुर, मार्च 2 -- राघोपुर संवाद सूत्र।रुस्तमपुर ओपी थाना को पूर्ण कालिक थाना के रूप मे मान्यता मिलने के बाद शनिवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। थाना का उद्घाटन राघोपुर सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला एवं राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। थाना का उद्घाटन करने के बाद राघोपुर सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला ने कहा की रुस्तमपुर ओपी को थाना के पूर्ण रूप से दर्जा मिलने से लोगों को सहूलियत होगी वही अधिकारियों को भी प्रशासनिक कार्य करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा की पहले लोगो को एफआईआर राघोपुर थाना में दर्ज होता था। अब रुस्तमपुर में ही होगा। पुलिस पदाधिकारी को भी केस की जांच करने में सहुलियत होगी। इस दौरान राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, जुरावनपुर थानाध्यक्ष फहीमुल्ला खान, रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद...