रामपुर, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को रूस्तमनगर से लेकर कई गांवों तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन- बान- शान से फहराया गया। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों, प्रतिष्ठानों, सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों पर झंडा रोहण कर लोगों ने राष्ट्रीय पर्व मनाया। तहसील क्षेत्र के डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुस्तमनगर छपर्रा में ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य भानु प्रताप गंगवार ने समारोह में देश को आजाद कराने वाले शहीदों की वीर गाथा पर प्रकाश डाला गया।इस मौके पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष कुंदन लाल,महेंद्र सिंह,सिलचंद, विकास कुमार सक्सेना, पवन कुमार सक्सेना,प्रबंधक दशरथ सिंह, उप प्रबंधक ख्याली राम लोधी,दीपक कुमार नगर,प्रधानाचार्य भानु प्रताप गंगवार,आचार्य धर्मेंद्र कुमार,नरोत्तम सिंह,आचार्य ब्रजकिशोर,आचार्य प्रशां...