समस्तीपुर, जून 29 -- रोसड़ा। रोसड़ा सिविल सोसायटी के बनैर तले रेलवे की समस्याओं को लेकर रविवार को स्थानीय टावर चौक पर लोगों ने धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी सह कांग्रेस नेता बीके रवि ने किया। धरनार्थियों के द्वारा रुसेराघाट (रोसड़ा) रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाये जाने, राजधानी एक्सप्रेस (20503/4), अमृत भारत एक्सप्रेस (11015/16), हमसफर एक्सप्रेस (15705/6), उदयपुर साप्ताहिक (19602) जैसे सभी ट्रेनों का ठहराव रुसेराघाट रेलवे स्टेशन पर किये जाने, गांधी चौक रेलवे गुमती के पास ओवरब्रिज का निर्माण कराए जाने तथा रोसड़ा से पटना जाने के लिए दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाये जाने की मांग की जा रही थी। धरना को ई. फुलेंद्र कुमार सिंह आंसू, विनोद देव, अजय महतो, विकेश कुशवाहा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, मिश्रा विश्व...