औरैया, नवम्बर 9 -- - डॉक्टरों ने लगाया एंटी-रेबीज इंजेक्शन, दी प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा रुरुगंज, संवाददाता। कस्बा रुरुगंज में रविवार सुबह एक आठ वर्षीय बालक आवारा कुत्ते के हमले में घायल हो गया। बालक को तत्काल सीएचसी बिधूना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। रुरुगंज निवासी शिवकांत गुप्ता का आठ वर्षीय बेटा आर्यांश रविवार सुबह पास की दुकान से ब्रेड लेने गया था। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता अचानक उस पर टूट पड़ा और उसके हाथ व कमर में काट लिया। बच्चे के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर कुत्ते को भगाया और घायल आर्यांश को तुरंत सीएचसी बिधूना पहुंचाया। चिकित्सकों ने बच्चे को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाने के साथ अन्य आवश्यक दवाएं दीं। हालत सामान्य होने पर डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया। स्थानीय लोगों ने कस्बे में बढ़त...