चाईबासा, अगस्त 19 -- चाईबासा, संवाददाता। नक्सली मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीद रूमुल सावैयां का 10वां शहीद दिवस सोमवार को उनके पैतृक गांव तांतनगर प्रखंड के उलीडीह में मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमन टूटी सहित शहीद के दोनों बेटे समेत ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी। एसडीपीओ ने कहा कि रुमुल सावैयां की शहादत बेकार नहीं जाएगी। शहीद के परिजनों के साथ पूरी चाईबासा पुलिस खड़ी है। नक्सलियों से जंग जारी रहेगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से शहीद के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। मौके पर ओपी प्रभारी पीयूष नाग समेत अन्य उपस्थित थे। नक्सलियों से डटकर किया था मुकाबला रूमुल सावैयां 8 अक्टूबर 2008 को आरक्षी के पद पर नियुक्त हुए थे। उन्होंने विभिन्न जिलों के पुलिस पिकेट में प्रतियुक्त रहकर अपने कर...