रांची, सितम्बर 27 -- मुरहू, प्रतिनिधि। विधायक रामसूर्या मुंडा ने शनिवार को मुरहू प्रखंड के रुमतुकेल पंचायत का दौरा किया और गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। रुमतुकेल स्कूल प्रांगण में आयोजित पंचायत संवाद में ग्रामप्रधानों और ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी समस्याओं को विस्तार से रखा। विधायक मुंडा ने सभी मुद्दों पर गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि समस्याओं के समाधान प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे चुनाव के समय वे गांव-गांव जाकर जनता से मिलते थे, वैसे ही अब भी हर गांव पहुंचकर उनकी बात सुन रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं। इसी पंचायत के हातूमुंडी गांव पहुंचे विधायक का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों ने वहां अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को विधायक ...