नई दिल्ली, जून 26 -- रुबीना दिलैक टीवी की स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। कई लोग उनसे फैशन टिप्स लेते हैं। अगर आप रुबीना का इंस्टा देखें तो देसी से लेकर वेस्टर्न कपड़ों तक कई डिजाइनर और फैशनेबल कपड़े पहने दिख जाएंगी। उन्होंने कई सारे फोटोज में सुंदर चोली और कोर्सेट पहन रखे हैं। अगर आप भी रुबीना की तरह सबकी वाहवाही पाना चाहती हैं तो यहां दिए डिजाइन्स में से बनवा सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने, बस कोई पुरानी साड़ी उठाकर ट्रायल कर लीजिए।ब्लैक हॉल्टर नेक स्टाइल ब्लैक कलर की यह चोली स्टाइलिश दिख रही है और उतनी रिवीलिंग भी नहीं है। आप चोली या कोर्सेट की लंबाई आप अपने हिसाब से चुन सकती हैं। इसके लिए आप कोई पुराना दुपट्टा या नया दुप्टा लेकर सिलवा सकती हैं। इसे आप लॉन्ग ए लाइन स्कर्ट, घेर वाली स्कर्ट, प्लाजो, जींस, साड़ी या लहंगे के ...