नई दिल्ली, अगस्त 5 -- टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने दीपिका पादुकोण का सपोर्ट किया है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि टीवी इंडस्ट्री में काम का दबाव बहुत ज्यादा होता है। कई बार उन्हें 17 घंटे-17 घंटे काम करना पड़ता था जिसकी वजह से फिजिकल और मेंटल थकान होने लगती थी। रुबीना ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं ये लड़ाई तब से लड़ रही हूं जब से मैं इस इंडस्ट्री में आई हूं, लेकिन तब हमारी आवाज किसी ने नहीं सुनी। अगर बात करते हैं, आवाज उठाते हैं, तो वो खबर बन जाती है। लेकिन वर्क आवर्स रिस्पेक्टफुल होने चाहिए।" वे यह भी कहती हैं कि अगर वे खुद प्रोड्यूसर बनती हैं, तो वे सुनिश्चित करेंगी कि उनके साथ काम करने वाले लोग 8 घंटे से ज्यादा काम न करें और क्वालिटी वाला काम हो। इतना ही नहीं, रुबीना ने दीपिका पादुकोण की आठ घंट...