मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रुपौली ई स्टेट के विरेंद्र नारायण प्रसाद शाही (85) का सोमवार की सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे अपने पीछे दो बेटे जिला पार्षद बिपिन शाही और पैक्स संघ प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार शाही सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए रुपौली ई स्टेट पहुंचे। सोमवार की दोपहर रेवाघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। निधन पर विधायक अशोक कुमार सिंह, राजद नेता शंकर प्रसाद यादव, धीरज कुमार शुक्ला, जन सुराज नेत्री रंजना कुमारी, रानू शंकर, किशोर कुणाल, जिला पार्षद प्रेम गुप्ता, मो. रहमतुल्ला राइन मुन्ना, शंकर चौधरी, मोतीलाल शुक्ला, सरैया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पुत्र अभिजीत गौतम, पैक्स अध्यक्ष ...