आजमगढ़, अगस्त 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन संघ की जनपदीय कार्यकारिणी एवं विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों की एक आवश्यक बैठक रविवार को गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज भंवरनाथ में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह ने की, जबकि संचालन जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया। बैठक में उपस्थित शिक्षकों को अवगत कराया गया कि पूर्व में संघ के जिला मंत्री एवं जिला उपाध्यक्ष ने व्यक्तिगत कारणों से संगठन की सदस्यता एवं पद से त्यागपत्र दिया था, जिसे कार्यकारिणी द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है। इस स्थिति में प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार तथा जिला कार्यकारिणी के विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से रिक्त पदों पर सर्व सम्मति से चुनाव किया गया। जिला मंत्री के पद पर रूपेश कुमार सिंह 'हनी', जिला उपाध्यक्ष के पद पर रुद्र प्...