नई दिल्ली, जून 27 -- 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ पर तंज कसा है। दरअसल, इन दिनों फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर जबरदस्त विवाद चल रहा है और इसकी वजह दिलजीत की कास्टिंग है। क्यों? दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लिया गया है और पहलगाम अटैक के बाद से ही इंडिया ने पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लगा है।'कन्फ्यूज्ड लॉयल्टी की कोई जगह नहीं है' रुपाली गांगुली ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, "बॉर्डर एक ऐसी फिल्म थी जिसने देश में गहरी देशभक्ति की भावना जगाई थी। ऐसे में 'बॉर्डर 2' में किसी ऐसे एक्टर को देखना दुखद और निराशाजनक है, जिसे अपने देश के प्रति जिम्मेदारी का एहसास ही नहीं है। मेकर्स ने सही फैसला लिया कि ऐसे एक्टर को फिल्म से बाहर कर दिया। देशभक्ति और सैनिकों की कुर्बानी पर बनी फिल्म में किसी भी...