नई दिल्ली, अगस्त 20 -- टीवी सीरियल अनुपमा से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने हाल ही नेशनल अवार्ड को लेकर बयान दिया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि जिस तरह फिल्म एक्टर्स को और कंटेंट क्रिएटर्स को नेशनल अवॉर्ड्स दिया जाता है, उसी तरह टीवी एक्टर्स को भी इसका हिस्सा बनाया जाना चाहिए। रूपाली ने कहा कि टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग भी बेहद मेहनत करते हैं और उनके योगदान को नज़रअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। अब उनकी इस मांग पर सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन बनाने वाले सूरज बड़जात्या ने समर्थन किया है।टीवी भी एक आर्ट फॉर्म सूरज बड़जात्या ने टेली टॉक इंडिया से बात करते हुए कहा, "मैं रूपाली की बात से सहमत हूं। टीवी एक आर्ट फॉर्म है, इसमें बहुत मेहनत लगती है। अगर आप टीवी सेट पर जाएंगे तो देखेंगे किआर्टिस्ट रोजाना 12 से 14 घंटे लगाता...