कौशाम्बी, मई 28 -- मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाना क्षेत्र के बरियावां गांव की पूजा देवी बुधवार को अपने पति अर्जुन के साथ किसी काम से मंझनपुर गई थी। इसके बाद करारी होते हुए वापस घर जा रही थी। दंपती बाइक से थे। बताया कि करारी इलाके में पिपरकुंडी गांव के समीप अपाची सवार दो बदमाश आए। इन्होंने अपनी अपाची दंपती की बाइक के बगल में सटा दी। इसके बाद महिला के हाथ में रहा उसका पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में ढाई हजार रुपया नकद और चांदी की पायल थी। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि अज्ञात दो युवकों के खिलाफ छिनैती का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...