मैनपुरी, अप्रैल 12 -- एलाऊ मार्ग पर स्थित पानी की टंकी के निकट मिले अवनीश के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। रुपयों के लेनदेन को लेकर उसके दोस्त ने ही चाकू से गला काटकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चाकू भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि रुपयों के लेनदेन में अवनीश को शराब पिलाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एलाऊ थाना क्षेत्र के ग्राम कछपुरा निवासी अवनीश की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। 8 अप्रैल की सुबह अवनीश का शव भोगांव कोतवाली क्षेत्र के एलाऊ मार्ग पर स्थित पानी की टंकी परिसर में पड़ा मिला था। इस हत्याकांड का मुकदमा दर्ज किया गया। तहरीर में जानकारी दी गई कि अवनीश का दोस्त नरेंद्र उर्फ बंटी पुत्र रमेशचंद्र निवासी अजीतगंज थाना एलाऊ अवनीश को अप...