फिरोजाबाद, जून 14 -- फिरोजाबाद,। तोतलपुर में रुपयों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों ही पक्षों ने थाने में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना बसई मोहम्मदपुर के तोतलपुर में प्रमोद कुमार रहते हैं। प्रमोद का रुपयों को लेकर थाना लाइनपार के दतौजी खुर्द निवासी एक परिवार से विवाद चल रहा है। गुरुवार को दतौजी खुर्द के लोग तोतलपुर पहुंचे तो बातचीत के दौरान यहां पर विवाद हो गया। लाठी-डंडे चलने लगे तथा जमकर मारपीट हुई। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई। इस मामले में तोतलपुर निवासी प्रमोद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके घर आकर दौजीराम, योगेश, राजवती देवी निवासी दतौजी खुर्द, श्रीभगवान निवासी चंदीपुरा शमशाबाद आगरा, लोकेंद्र निवासी अशोकपुर फतेहाबाद ...