बदायूं, अगस्त 29 -- तालगांव के रहने वाले इंतजार पुत्र मुबारिक अली ने थाना मूसझाग में शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे दो युवकों से रुपयों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान इंतजार अली बीच-बचाव कर रहे थे, तभी उक्त युवक ने उनके सिर पर लोहे का तार मार दिया। इसके बाद वह शिकायत करने थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें बहला-फुसलाकर वापस भेज दिया। इंतजार अली का आरोप है कि दूसरी पार्टी का डॉक्टरी मुआयना पुलिस ने करा दिया था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे विपक्षी पार्टी के लोग आपस में सलाह कर उनके मकान में घुसकर मारपीट की। थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...