नई दिल्ली, जुलाई 10 -- नई दिल्ली, का.सं.। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बुधवार देर रात रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात जाफराबाद थाने को सूचना मिली कि एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल को उसके पिता जेपीसी अस्पताल लेकर गए हैं, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान जाफराबाद निवासी 23 वर्षीय फरदीन के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि फरदीन अपने दोस्त जावेद के साथ गली नंबर 10 के पास बारिश से बचने के लिए खड़ा था, तभी वहां आरोपी आदिल आ गया। आदिल ने फरदीन से दो हजार रुपये...