कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली गांव निवासी लवकुश पुत्र भुल्ला ने बताया कि चायल कस्बे के रहने वाले ननका से उसने एक मवेशी (सुअर) खरीदा था। इसका 25 हजार रुपया बकाया था। पीड़ित की मानें तो 16 नवंबर की सुबह आरोपी बहाने से उसे अपने घर बुलाकर ले गया और रुपयों की मांग करने लगा। इस पर पीड़ित ने अपने बेटे से मंगवाकर 22 हजार रुपये दे दिए। बाकी के तीन हजार रुपये दूसरे दिन आकर देने के लिए कहा। इतनी सी बात पर विपक्षी ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ित की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...