संभल, जुलाई 8 -- नखासा थाना क्षेत्र के हातिम सराय मोहल्ले में सोमवार को रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट पथराव हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में ले लिया। थाना क्षेत्र में हातिम सराय निवासी प्रमोद और जुनैद में सोमवार शाम को रुपयों के लेनदेन में गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। मारपीट व पथराव हुआ, जिसमें प्रमोद घायल हो गया। सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के कई लोगों को पकड़कर थाने ले गई। थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि रुपयों के लेनदेन में मारपीट हुई है, जिसमें एक पक्ष से प्रमोद घायल हुआ है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की ...