सहारनपुर, जून 25 -- गंगोह। गांव आलमपुर में मंगलवार की रात में पैसे के लेनदेन को लेकर संघर्ष हो गया। पुराने लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष कुछ दबंग युवकों को बुला लाया। हथियारों से लैस दबंगों ने गांव में घुसते ही हमला बोल दिया। जिससे अफरातफरी मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। एक हमलावर को दबोच लिया। जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खडे हुए। डायल 112 पुलिस टीम ने पकड़े गए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करदी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...