पीलीभीत, अगस्त 15 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम डांग निवासी इशरार अहमद पुत्र अमीर अहमद ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी पत्नी फूल बी के जेवर उसके व्यापारिक साझेदार अमीर अहमद ने जैकेट कारखाना लगाने के लिए पीलीभीत में सिंघल गुप्ता के यहां गिरवी रखे थे। वहां से उसके पार्टनर अमीर अहमद चोरी छिपे गिरवी पड़े माल जेवर को छुड़ा लाया। विरोध करने पर आठ अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे उसकी पत्नी फूलबी के साथ आरोपी अमीर अहमद उसके पुत्र उवैद, जुनैद, शादाब ने घर में घुसकर मारपीट की। जिससे वह घायल हो गई। पड़ोस की महिला ने किसी तरह आकर बचाया। दूसरे पक्ष के इसी गांव के निवासी मोहम्मद जुनैद पुत्र अमीर ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि वर्ष 2022 में उसने अपने मामा इशरार पुत्र अमीर अहमद की साझेदारी में जैकेट का कारखाना लगाय...