कौशाम्बी, अगस्त 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी थाना क्षेत्र के पेरई मजरा तिल्हापुर गांव की गुड्डी देवी ने बताया कि 12 अगस्त की रात रुपयों के लेनदेन को लेकर पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पति बिहारी की भी पिटाई की। पड़ोसियों ने किसी तरह जान बचाई। पुलिस ने आरोपी जय सिंह पटेल, उसके चचेरे भाई बंटी पटेल, परिवार के लल्ला पटेल व सहयोगी सागर यादव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल दंपती का मेडिकल करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...