कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। इस दौरान उनका सबसे अधिक फोकस बीसीपीएम व बीपीएम के कार्यों पर रहा। उन्होंने आशा नियुक्ति मामले में रुपयों की मांग करने वाले बीसीपीएम कौशाम्बी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश देते हुए सभी बीसीपीएम व बीपीएम के कार्यों की निगरानी चिकित्साधिकारियों को करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने सभी चिकित्साधिकारियों को जिम्मेदारीपूर्वक अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक के दौरान बीसीपीएम कौशाम्बी की ओर से आशा चयन में पैसे की मांग किए जाने का प्रकरण संज्ञान में आने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की। शाम तक उसके विरुद्ध एफआईआर ...