बरेली, जनवरी 31 -- बरेली। उधार की रकम मांगने पर विधवा के मायके वाले उसके दुश्मन बन गए और मारपीट कर छेड़छाड़ की। इस मामले में थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुभाषनगर निवासी विधवा का कहना है कि पति की मृत्यु के बाद उसे बीमा क्लेम के रूप में कुछ रकम मिली थी। इस रकम से उसने अपने जीवन यापन के लिए घर बनाया। मगर इसी बीच पिता ने उससे 9.65 लाख रुपये उधार ले लिए। भरोसा था कि पिता रकम लौटा देंगे। मगर रकम लौटाने के बजाय उन्होंने मकान बना लिया और लौटाने के बजाय खुद के लिए नया मकान बना लिया और एक कार भी खरीद ली। आठ जनवरी की सुबह उनके और मां घर पहुंचे और मारपीट व छेड़छाड़ की। इस मामले में पीड़िता ने अपनी रकम वापस दिलाने की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...