संवाददाता, सितम्बर 22 -- CM Yogi Adityanath in Gorakhpur: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रुपयों की कमी के चलते किसी का इलाज नहीं रुकना चाहिए। सोमवार को अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही। जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए लोगों को सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि उनकी पूरी मदद की जाएगी। सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता देते हुए इसे जल्द से जल्द शासन को मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि शासन से इलाज में भरपूर आर्थिक मदद दी जाएगी। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं और प्रभावी निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। जनता दर्शन ...