फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- थाना एका क्षेत्र में किसान नेता को गोली मारने के पीछे असली विवाद रुपयों का तगादा था। इस बात पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ हमला किया था। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगला पसी निवासी सीटू यादव के साथ बीते दिनों आरोपियों ने मारपीट करते हुए गोली मार दी थी। सीटू के भाई निशांत ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह अपने खेत पर धान की फसल की रखवाली कर रहा था। इस दौरान नरेंद्र कुमार, सतेंद्र सिंह, कुलदीप, महेश चंद् आए तथा निशांत के भाई भाकियू के जिला उपाध्यक्ष सीटू यादव के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। आरोपियों का कहना था कि सीटू हर जगह पर रुपयों का तगादा करता है। यह देख कर निशांत ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। महेश चंद्र एवं कुलदीप ने सीटू यादव को दोनों ...