बुलंदशहर, फरवरी 3 -- नगर क्षेत्र की टीचर्स कॉलोनी में दबंग युवक ने उधार का तकादा करने पर घर में घुसकर दंपति पर चाकू से हमला कर दिया। घायल दंपति का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में टीचर्स कालोनी निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि सिकंदराबाद के पिलखनवाली निवासी रवि सैनी उसका परिचित है, जो वर्तमान में यमुनापुरम कालोनी में रहता है। पीड़ित के अनुसार 27 नवंबर 2024 को रवि सैनी ने उससे एक लाख रुपये उधार लिए थे। आरोपी ने दो माह में रुपये वापस करने का आश्वासन दिया था। निर्धारित अवधि के बाद उसके द्वारा आरोपी रवि सैनी से अपने रुपयों का तकादा किया गया तो वह उसे टलाता रहा। उसके द्वारा सख्ती से तकादा करने पर आरोपी रवि सैनी ने उसके घर आकर रुपये लौटाने की बात कही...