भदोही, नवम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। गोपीगंज थाने में गुजरात प्रांत के सूरत निवासी युवक समेत कुनबे के पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपितों विवाहिता को 50 हजार रुपये एवं बाइक के लिए घर से निकालने का आरोप लगा है। पुलिस जांच कर रही है। पीड़िता रुबी पत्नी अल्पेश निवासी 8 मां आनंदी बंग्लो देवद गाम सूरत, गुजरात, हाल पता पश्चिम मोहाल गोपीगंज ने थाने में तहरीर दी। कहा कि 22 जनवरी 2019 को उनकी शादी अल्पेश के साथ हुई थी। पिता ने दहेज में सिकड़ी, अंगूठी, 20 हजार रुपये तथा गृहस्थी का सामान दिया था। बाइक एवं 50 हजार रुपये को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। 19 जुलाई 2025 को दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ वाराणसी परिवार के लोग ले गए। वहां पर जेठानी मोनिका शाह ने सभी गहने ले लिए। उसके बाद ट्रेन से लाकर ज्ञ...