बदायूं, मई 22 -- कस्बा बिसौली के एक मोहल्ला में नाबालिग लड़की के अचानक घर से गायब होने परिवार के लोगों ने मोहल्ले के ही दो सगे भाइयों और उनके एक रिश्तेदार पर लड़की को बहला ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोअ्र दर्ज कराई है। आरोप है कि लड़की के साथ साथ घर में रखे रुपये के जेवरात भी ले गई। पीडित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 18 मई की शाम एक बारात में बैंड बजाने गया था। रात करीब दो बजे जब वह घर लौटा तो देखा कि उसकी 17 साल की बेटी घर पर नहीं थी। खोजबीन करने पर जानकारी मिली कि मोहल्ले के ही लवी और मोनू पुत्रगण उमेश वाल्मीकि और उनके एक चचेरे भाई ने लड़की को बहला अपने ले गए। पीड़ित ने बताया कि लड़की घर में रखे 70 हजार रुपये नगद, एक अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी कुंडल अपने साथ ले गई है। अगले दिन सुबह जब पीडित उमेश के घर पहुंचा, तो उमेश और उसक...