बाराबंकी, नवम्बर 15 -- सतरिख। थाना क्षेत्र के दियानत नगर निवासी सनूप पुत्र राजकुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में छेदानगर गांव निवासी सुमित पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्जं किया है। पीड़ित सनूप के अनुसार उसने सुमित से दोना-पत्तल बनाने की मशीन करीब 22 हजार रुपए में खरीदी थी। खरीद के समय यह शर्त तय हुई थी कि यदि मशीन काम नहीं करेगी तो सुमित रुपये वापस करेगा। आरोप है कि मशीन घर ले जाने के बाद बिल्कुल भी नहीं चली। सनूप के अनुसार उसने कई बार सुमित से रुपये वापस मांगे लेकिन वह लगातार टालमटोल करता रहा। पीड़ित का कहना है कि शुक्रवार की सुबह जब वह रुपये मांगने सुमित के घर गया तो सुमित ने गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।...