मुंगेर, जून 15 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत ददरीजाला पंचायत की भीखाडीह गांव की 40 महिलाओं ने न्याय की मांग को लेकर थाना में लगे जनता दरबार पहुंची। महिलाओं ने बताया कि दो समूह से 4 लाख रुपये जमीन खरीद करने के लिए लिया गया। उस समय कहा था कि जो भी हिस्सा होगा बराबर में बांट देगें। जनता दरबार में दिए आवेदन में कहा है कि मेंथा ग्रुप और लेमन ग्रुप के कुल चार सदस्य थे अब वह रुपया देने से इंकार कर रहा है। सीओ ने बताया कि अगले शनिवार को नोटिस भेजकर बुलाया जायेगा नहीं आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...