सहारनपुर, जून 16 -- सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ गांव के रईस की हत्या उसके साढू ने 15 लाख रुपये लौटाने से बचने के लिए अपने साथी के साथ मिलकर की थी। तीन दिन पहले रईस का शव कोतवाली देवबंद क्षेत्र में पड़ा मिला था। पुलिस ने आरोपी साढू और उसके साथी गिरफ्तार कर मोबाइल फोन, एक कार बरामद की है। रईस सऊदी अरब में कार चलाने की नौकरी करता था। बैंक में खाता न होने की वजह से साढू के खाते में परिवार के के लिए हर माह रुपये भेजता था। पुलिस ने अदालत में पेश कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपी सुलेमान ने पूछताछ में जानकारी दी कि रईस उसका साढू था। वह तीन साल से मानकमऊ में परिवार के साथ रहता था, जबकि रईस 10 वर्ष से सऊदी अरब में कार चलाने की नौकरी करता था। रईस का बैंक खाता न होने के कारण वह अपनी कमाई के रुपय...