संभल, दिसम्बर 7 -- थाना रायसत्ती क्षेत्र के डेरा सराय निवासी हसीब पुत्र रफीक ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा। जिसमें उसने आरोप लगाते हुएे कहा कि तीन वर्ष पहले गुड्डू निवासी मियां सराय से 13 लाख रुपये एक माह के लिए ब्याज पर लिए थे। जिसमें प्रार्थी ने गुड्डू व नसीम को 13 लाख रुपये मूल रकम के साथ 7 रुपये मय ब्याज के 20 लाख रुपये क्रिस्टा फैक्टी के मालिक से दिलवाकर अदा कर दिए थे। लेकिन कुछ दिन बाद गुड्डू नसीम फिर से प्रार्थी को परेशान करके डराने धमकाने लगे। उसके बाद साढ़े सात लाख रुपये ब्याज के निकालने लगे। लोगों से कहा कि मैं अपकी पूरी रकम मय ब्याज के अदा कर चुका हूं। तो उक्त लोग कहने लगे हमारा ब्याज आदमी के मरने के बाद ही खत्म होता है। हमें साढ़े सात लाख रुपये दे दगिए. कुछ दिन तक यह लोग शांत रहे फिर से 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मन...