मैनपुरी, अक्टूबर 12 -- शादी के लिए सराफ से 162 ग्राम सोने के आभूषण खरीदने की बात तय की और आभूषण के 10 लाख 38 हजार रुपये भी अदा कर दिए। लेकिन तय समय गुजारने के बाद भी सराफ न तो रुपये और न ही आभूषण दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सराफ के खिलाफ मामले का मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अनूप निवासी गौरव यादव पुत्र नरेश चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसने अपनी शादी के लिए सोनू यादव पुत्र शिवराज निवासी नगला टीन जगन्नाथपुर हाल निवासी नगर पंचायत तिराहा से 162 ग्राम 22 कैरेट सोने के आभूषण तय किए थे। उसने करहल के सुभाष गेट के अंदर वाली गली में स्थित हेजल ज्वैलर्स दुकान पर 1038000 रुपये सोनू यादव को दे दिए। 18 अप्रैल 2024 तक यह आभूषण सोनू ने उपलब्ध कराने के लिए कहा। लेकिन सोनू यादव न तो यह आभूषण दे रहा है और न ...