प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 20 -- प्रतापगढ़। प्रयागराज-फूलपुर आलेमऊ के प्रदीप सिंह ने जमीन खरीदने के लिए पट्टी इलाके के एक व्यक्ति को पांच लाख रुपये दिया था। बाद में उसने जमीन देने से इनकार कर दिया। रुपये देने के लिए 31 जनवरी को कचहरी बुलाया तो कुछ लोगों के साथ मिलकर उससे मारपीट की। पीड़ित ने सदर तहसील के समाधान दिवस में शिकायत करने के बाद पट्टी थाना क्षेत्र के सुखऊ दुबौली निवासी विजय सिंह, उसके बेटे हरिओम और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...