बरेली, मई 18 -- 9 हजार रुपये लेकर मरीज का बना दिया फर्जी आयुष्मान कार्ड - किला पुल के पास निजी अस्पताल के आयुष्मान मित्र पर लगाया आरोप - सीएमओ से मरीज के घरवालों ने की शिकायत, दिया फर्जी आयुष्मान कार्ड बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने और मरीज से इलाज के नाम पर रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। मरीज के परिजनों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में शिकायत की। किला पुल के पास स्थित निजी अस्पताल के आयुष्मान मित्र पर आरोप लगाया है। नोडल अफसर ने जांच शुरू कर दी है। इसकी भी जांच हो रही कि आयुष्मान योजना से इलाज हुआ था या नहीं। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आशा कार्यकत्रियों के साथ सीमा नामक महिला पहुंची और उसने लिखित प्रार्थना पत्र दिया। उसके मुताबिक, उसके पति विजय की तबियत खराब होने पर किला पुल के पास निजी अस्पताल में भर्...