जौनपुर, जुलाई 12 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों में से एक को छोड़ने का आरोप कोतवाली पुलिस पर एक महिला ने लगाया है। कहा कि पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया गया। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर मतरी गांव निवासी ऊषा देवी पत्नी रामचंद्र ने चार जुलाई को कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही रोहित, मुकेश, महेंद्र, अखिलेश, हरिशंकर पर गांव के आने जाने वाले खड़ंजे पर अवरोध करने का आरोप लगाया। मुकदमे में नामजद मुकेश, महेंद्र और हरिशंकर को 7 जुलाई को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर थाने लाई। आरोप है कि पुलिस ने मुकेश और महेंद्र को न्यायालय में पेश किया और हरिशंकर को बिना कोई कार्यवाही किए ही रुपए लेकर छोड़ दिया। नियमानुसार मुकदमें में नामजद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाना चाहिए और न्यायालय को उसके आरोप की समीक...