अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- लोधा थाना पुलिस ने आगरा के इलेक्ट्रीशियन की हत्या का किया खुलासा, तीन दबोचे खास बातें n पत्नी, दिव्यांग प्रेमी व उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा n डेढ़ लाख रुपये शूटरों को दी थी सुपारी, एक लाख रुपये एडवांस दिए गए n गाड़ी में गोली मारकर की थी हत्या, शव को लोधा थाना क्षेत्र में फेंका गया लोधा, अलीगढ़, संवाददाता। आगरा में जूता कंपनी में इलेक्ट्रिशियन की हत्या उसी की पत्नी ने दिव्यांग प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी। उसने खुद पति को रुपये लाने के लिए प्रेमी के पास भेजा था। फिर उसी के साथ मिलकर डेढ़ लाख रुपये में शूटरों को सुपारी देकर हत्या कर दी। रविवार को लोधा पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पत्नी, प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। दो शूटर फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। एसपी सिटी ...