कानपुर, मई 8 -- कल्याणपुर। रावतपुर गांव निवासी राजेश कुमार रावत के मुताबिक उनका बेटा पान व कॉफी शॉप चलाता है। मंगलवार देर रात नशे में धुत तीन युवकों ने दुकान में आकर सामान लिया। रुपये मांगने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं ईंट पत्थर चलाकर दुकान में रखी कॉफी मशीन तोड़कर भाग निकले। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...