प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 13 -- लालगंज। जलेशगरंज निवासी आशीष गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान के बेटे श्यामबाबू, शिवबाबू के साथ रोहित उर्फ सुड्डू समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पीड़ित कटरा नहर पर चाट का ठेला लगाता है। 12 मई की शाम आरोपी पहुंचे और चाट खाया। जब रुपये मांगे तो आरोपियों ने दुकानदार से गाली गलौच करते हुए मारपीट की और उसकी दुकान पलट दी। इससे भारी नुकसान हो गया। आरोपी जानलेवा धमकी देते हुए चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...